केंद्र सरकार की अच्छी पहल सरदार पटेल जी के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान

देश के पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री लौहपुरूष तथा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नाम पर देश की एकता और अखंडता हेतु काम करने वाले लोगों को सम्मान करने हेतु सर्वोच्च नागरिक सम्मान शुरू किया है।
बताते चलें कि सरकार ने भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शुरू किया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पुरस्कार में एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र होगा। यह सम्मान विशेष स्थिति और अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा। कहा गया है कि इस पुरस्कार के साथ कोई भी मौद्रिक राशि या नकद पुरस्कार संबद्ध नहीं होगा। एक साल में तीन से अधिक पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे। इस पुरस्कार की घोषणा राष्ट्रीय एकता दिवस, यानी सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को की जाएगी। गृह मंत्रालय द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार शुरू करने के संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। गृह मंत्रालय के अनुसार इस पुरस्कार का मकसद राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने और मजबूत तथा अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान के लिए सम्मानित करना है और यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह के साथ एक समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा इस संदर्भ में एक पुरस्कार समिति का गठन किया जाएगा जिसमें मंत्रिमंडल सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, गृह सचिव, सदस्य होंगे।
केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिया गया निर्णय अनुकरणीय है। सरदार पटेल जी के नाम पर तो देशभर में उत्साही युवाओं को प्रोत्साहन देने हेतु अनेकों और भी सकारात्मक ऐसे आयोजन किए जाए जिनसे वो प्रेरणा ले सके।


Popular posts
2 अक्टूबर गांधी जयंती पर विशेष देश को अभी और आवश्यकता है गांधी-शास्त्री की
Image
पीएम व मुख्यमंत्री दें ध्यान अफसरों की उदासीनता के चलते कैसे मिले पूर्ण रूप से आम आदमी को आयुष्मान योजना का लाभ
Image
क्या आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं है, खूंखार जानवरों से जनता परेशान सरकार और न्यायालय के आदेशों के बावजूद डीएफओ साहिबा मना रही हैं वन्य प्राणी सप्ताह
Image
पीएम व मुख्यमंत्री दें ध्यान अफसरों की उदासीनता के चलते कैसे मिले पूर्ण रूप से आम आदमी को आयुष्मान योजना का लाभ
Image